मुख्यमंत्री बनने के बाद पांच साल में सीएम फडणवीस की संपत्ति 100 फीसदी बढ़ गई
नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे से यह जानकारी मिली है। अपना नामांकन पत्र भरने के दौरान फडणवीस ने चुनाव आयोग को अपनी चल-अचल संपत्ति से जुड़ा हलफनामा दायर किया। अगर साल 2014 में आयोग को दिए गए उनके हलफनामे के आधार पर उनकी संपत्ति आंकी जाए तो इन पांच साल में उनकी संपत्ति लगभग दोगुनी हो गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से बताया गया है कि शहर में प्रॉपर्टी की दर बढ़ने के कारण मुख्यमंत्री फडणवीस की संपत्ति में यह बढ़ोतरी हुई है। सीएमओ की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि साल 2014 के 1.81 करोड़ रुपये की तुलना में उनकी संपत्ति आज 3.78 करोड़ रुपये के बराबर है। मुख्य रूप से जमीन की कीमतें बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ है।
मालूम हो कि सीएम फडणवीस की पत्नी अमृता मुंबई एक्सिस बैंक की वाइस प्रेसिडेंट (उपाध्यक्ष) और पश्चिमी इंडिया की कॉर्पोरेट हेड भी हैं। प्रॉपर्टी रेट बढ़ने के कारण अृमता की संपत्ति भी 2014 के 42.60 लाख रुपये से बढ़कर 99.30 लाख रुपये हुई है।
साल 2014 में फडणवीस के पास 50,000 रुपये नगद थे, जो 2019 में घटकर महज 17,500 रुपये रह गए हैं। उनकी पत्नी के हाथ में महज 12,500 रुपये हैं, जबकि 2014 में ये 20 हजार रुपये थे।
सीएम फडणवीस के बैंक में जमा पूंजी पांच साल पहले एक लाख 19 हजार 630 रुपये थी, जो कि बढ़कर अब आठ लाख 29 हजार 665 रुपये हो गई है। उनकी सैलरी और भत्ते में हुई बढ़ोतरी से ऐसा हुआ है।
वहीं, दूसरी ओर फडणवीस की पत्नी के बैंक में 2014 में एक लाख 881 रुपये थे। साल 2019 में बढ़कर यह तीन लाख 37 हजार 25 रुपये हो गए। अमृता ने शेयर मार्केट में भी रुपए लगाए था, साल 2014 में इनकी कीमत 1.66 करोड़ रुपये थे, जोकि 2019 में बढ़कर 2.33 करोड़ रुपये हो गई है।