आज जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र राजघाट पर सीए कानून के विरोध की अनुमति चाहते थे परंतु उनके पास इसकी की अनुमति नहीं थी इसलिए उन्हें पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया था इसी बीच एक युवक घुस गया और गोली चलाने लगा जिसमें जामिया मिलिया का एक छात्र घायल हो गया युवक ने दहशत फैलाते हुए चिल्लाया लो आजादी .
इसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ लिया तथा उससे पूछताछ हो रही है. घटना पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्होंने पुलिस कमिश्नर को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं .
उपरोक्त घटना पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है तथा बीजेपी दिल्ली में दंगा कराना चाहती है और चुनाव को स्थगित भी कर सकती है.