मोदी की लोकप्रियता कायम, 62% लोग बेहद संतुष्ट, सी वोटर के सर्वे में हुआ खुलासा, 30240 लोगों ने अपनी राय दी, केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक, पश्चिम बंगाल में ममता, ओडिशा में पटनायक और आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी के काम से जनता संतुष्ट, भाजपाई मुख्यमंत्रियों में केवल योगी आदित्यनाथ को सबसे ज्यादा समर्थन लेकिन वे अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मुकाबले में काफी पिछड़ रहे, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था गिरने जैसा बड़ा मुद्दा होने के बावजूद सर्वे के आधार पर यदि अभी देश में लोकसभा चुनाव हों तो एनडीए को 330 सीटें .दिल्ली विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच आए एक ताजा सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी भी कायम है। आइएएनएस व सी वोटर द्वारा कराए गए एक संयुक्त सर्वे स्टेट ऑफ द नेशन के नतीजे सोशल मीडिया व वेबसाइट पर चल रहे हैं। इसमें कहा गया है कि देश में 62.3% लोग पीएम मोदी के द्वारा किए जा रहे कार्यों से बहुत ज्यादा संतुष्ट है। इस सर्वे में यह भी बताया गया कि अरविंद केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से है। सर्वे एजेंसी के नतीजों के अनुसार पिछले 12 सप्ताह में यह सर्वे 543 लोकसभा सीटों में कराया गया इसमें 30240 लोगों ने अपनी राय दी। सर्वे में बताया गया है कि जहां 65.3% लोगों ने मोदी के कार्यों से बेहद संतुष्ट बताया वही 16.8% ने संतोषजनक कहा जबकि 16.8% ने कहा कि वे संतुष्ट नहीं है।
सर्वे बताता है कि अगर अभी देश में लोकसभा के चुनाव हो तो बीजेपी नीत एनडीए को 330 सीटें मिल सकती। जबकि यूपीए को 543 में से केवल 130 सीटे मिलेगी। चौंकाने वाली बात तो यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को टीएमसी से ज्यादा 40.5% वोट मिल सकते हैं। जबकि टीएमसी को केवल 36.3% ही मिल रहे हैं।
सर्वे में जब मुद्दों के आधार पर बात की गई तो लोगों ने माना कि रोजगार अब भी सबसे बड़ा मुद्दा है। 17.1% लोगों का मानना है कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मसला है। 11.7% लोगों का कहना था कि परिवार की आमदनी को बढ़ाया जाना चाहिए। 11% ने बिजली, पानी व सड़क के मुद्दों को बढ़ा बताया।