आम में देर से आई बोर की बहार

 भोपाल


इस बार मौसम देरी से चल रहा है फरवरी का अंतिम दौर है इसके बावजूद पतझड़ लेट है आम में भी बोर की बहार देर से आई है टेसू के फूल भी अब खिलना शुरू हुए  है विशेषज्ञों के अनुसार इसका कारण इस बार  बारिश 83% ज्यादा होना है  इससे वातावरण में नमी 23 फ़ीसदी ज्यादा बनी रही इसका असर से दिन का तापमान कम रहा


 इसलिए लेट  हुई प्रक्रिया


विशेषज्ञों के अनुसार जब बारिश ज्यादा होती है तो नमी बढ़ जाती है और फोटोसिंथेसिस वा रेस्पिरेशन की प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं हो पाती है |इससे खाद्य पदार्थों का संचय नहीं हो पाता है, फूल से फल बनने की प्रक्रिया के लिए तापमान का ज्यादा होना जरूरी है|