भोपाल कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है उन्होंने सोमवार को कहा कि शिवराज और नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश सरकार गिराने के लिए विधायकों को 25 से 35 लाख का ऑफर दे रहे हैं और जब उनसे पूछा गया कि आपके पास क्या सबूत है तो उन्होंने कहा कि समय आने पर बताऊंगा। वही आरोप पर शिवराज सिंह का कहना है कि यह दिग्विजय सिंह के दिमाग की उपज है।
कांग्रेस के मंत्री गोविंद सिंह का इस पर कहना है कि भाजपा कांग्रेसी विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह का इस पर कहना है कि शिवराज सिंह चौहान और भाजपा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को 5 तो क्या 25 साल तक नहीं गिरा सकती।