ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछे है कि जिस कांग्रेस के लिए सिंधिया पहले महाराजा थे, अब वे माफिया हो गए? उन्होंने इसे कांग्रेस का दोहरा चरित्र करार दिया है।
मध्य प्रदेश में हाईवॉल्टेज ड्रामे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ी।